News

सेवा सम्मान के साथ ली पद की शपथ

देवास जिला माहेश्वरी सभा के शपथ विधि एवं सेवा सम्मान समारोह के अवसर पर 22 वरिष्ठ समाजबंधुओं का सम्मान अवंतिका पीठाधीश्वर रंगनाथाचार्यजी के करकमलों से किया गया। समारोह की अध्यक्षता ओमप्रकाश भराणी अध्यक्ष पश्चिमांचल प्रा.सभा ने की। मुख्य अतिथि राजेषकृष्ण बिरला ने उपसभापति अ.भा.मा महासभा थे। विशेष अतिथि महेश अजमेरा मानद मंत्री प्रा.सभा राजस्थान, भगवानदास बिरला अध्यक्ष कोटा जि.मा.सभा, सुमन सारडा अध्यक्ष इंदौर जिला मा.महिला संगठन, साधना बियाणी अध्यक्ष देवास जि.मा. महिला संगठन व शपथ अधिकारी भरत सारडा इंदौर थे।

जिलाध्यक्ष कैलाश डागा ने दो महत्वपूर्ण विषयों समाज की निराश्रित व विधवा महिलाओं को मासिक सहयोग राशि दिया जाना, जिले के माहेश्वरी भवनों में आवश्यक निर्माण कार्यों व समाज के सहयोग से पूर्ण करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित समाजजनों द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली राशि के कोष में 2 लाख 40 हज़ार रूपए उसी समय एकत्रित हुए। प्रादेशिक सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश भराणी, मानद मंत्री अजय झंवर, निवृतमान अध्यक्ष राजेंद्र ईनाणी, मुरली मानधन्या, सत्यनारायण लाठी सोनकच्छ, पंकज अटल प्रासाभा संगठन मंत्री, विशाल राठी अध्यक्ष इंदौर ग्रामीण जिला सभा, सुमन सारडा जिलाध्यक्ष इंदौर मा.महिला संगठन ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में कई गणमान्यजन मौजूद थे।

महिला संगठन
http://srimaheshwaritimes.com/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%8b/
Via
Sri Mahehswari Times
Back to top button