News
समाज की शिक्षा समिति ने “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में दिया 51 लाख का चैक
मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हुए लॉकडाउन में सामाजिक संगठनों से जरूरतमंदों की सहायता के लिए धन राशि देने हेतु की गई अपील की आवश्यकता को देखते हुए माहेश्वरी समाज की शिक्षा समिति द्वारा एवं समाज द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों द्वारा अपने एक दिन के वेतन सहित मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51 लाख का चैक दिया। माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष प्रदीप बाहेती ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस राशि का चैक भेंट किया। इस अवसर पर शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष रमेश चंद्र सोमानी, महासचिव नटवर लाल अजमेरा सहित माहेश्वरी समाज के महामंत्री गोपाल लाल मालपानी उपस्थित थे।
Subscribe us on YouTube