News

अ.भा. माहेश्वरी महिला संगठन की सराहनीय पहल

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती आशा जी महेश्वरी एवं महामंत्री श्रीमती मंजू जी बांगड़ एवं समस्त पदाधिकारी गण ने सभी संगठनों से स्वेच्छा पूर्वक धनराशि एकत्रित कर सहयोग करने की अपील की जिसे प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया जा सके।

राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती मंजू जी बांगड़ ने ₹11000 की सहयोग राशि प्रदान की है।

प्रदेश की अन्य बहनों के सहयोग से कुल ₹51000 धनराशि एकत्रित की गई। यह कार्य ग्राम विकास एवं राष्ट्रीय समस्या निवारण समिति के अंतर्गत प्रभारी श्रीमती प्रेमा जी झांवर के सानिध्य में किया गया।

मध्य उत्तर प्रदेश (उत्तरांचल )के द्वारा ₹51000 की धन राशि प्रधान मंत्री राहत कोष में जमा कराई गई। इसी के साथ कानपुर के उर्सला अस्पताल में 200 बोतल सैनिटाइजर, PPE की 6 किट एवं मास्क उपलब्ध करवाए गए।

अध्यक्ष- श्रीमती प्रीती तोषनीवाल
सचिव- श्रीमती सीमा झंवर
प्रदेश संयोजिका – श्रीमती शालिनी तोषनीवाल

Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button