News
पद्मश्री बंशीलाल राठी का विशेष सहयोग
चेन्नई। श्री ओंकारनाथ मालपाणी महाराष्ट्र सेवा निधि द्वारा निराधार व जरूरतमंद 400 महिलाओं को हर माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इनमे से 40 महिलाओं को करीब 12 सालों से पद्मश्री बंशीलाल राठी, चेन्नई द्वारा मासिक सहायता भेजी जाती है। कोरोना जैसी विपदा के समय में भी राठी परिवार द्वारा इन बहनों को प्रतिमाह 1500 रूपए की सहायता प्रदान करने का अभिवचन नवल किशोर राठी ने दिया है।
महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी सभा तथा ओंकारनाथ मालपाणी महाराष्ट्र महेश सेवा निधि की ओर से प्रदेशाध्यक्ष किशन भंसाली, प्रदेश मंत्री मदनलाल मणियार, डॉ संजय मालपाणी, कार्याध्यक्ष बृजगोपाल तोषनीवाल, मानद मंत्री बसंत मणियार राठी परिवार का आभार व्यक्त किया।