पर्यावरण शुद्ध करती – शिखा माहेश्वरी
मोदीनगर। पर्यावरण को स्वस्थ और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में ही कार्य कर रही हैं मोदीनगर के समाजसेवी विनोद माहेश्वरी के भाई नरेंद्र माहेश्वरी की पुत्रवधु शिखा माहेश्वरी। शिखा को प्रकृति और हरियाली से बहुत प्रेम है और इसी प्रेम की वजह से मोदीनगर में पिछले कई सालों से अपनी नर्सरी द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने में प्रयासरत हैं। उनका मानना है कि शहर का प्रत्येक घर भी यदि अपने आस पास की वायु को शुद्ध बनाने का प्रयत्न करे तो निश्चित ही उस शहर का पर्यावरण स्वच्छ होता जाएगा।
शिखा वर्टीकल गार्डनिंग द्वारा एक तरफ जहाँ वातावरण को हरा भरा और तरोताज़ा रखने में मदद करती है, वही इसके द्वारा पर्यावरण से प्रदूषण भी कम करती हैं।
घर के बाहर ही नहीं बल्कि घर के अंदर की वायु को भी शुद्ध करने के लिए शिखा प्रयासरत हैं यानी कि ऐसे पौधों की खेती करती हैं जो इनडोर एयर को फ़िल्टर करने में मदद करते हैं। शिखा स्कूल, कॉलेजों, हॉस्पिटल्स, कॉर्पोरेट्स में टेबल टॉप पौधे प्रोवाइड कराती हैं जो वातावरण को शुद्ध करने में काफ़ी सहायक होते हैं।