News
डॉ रवि मोदानी को बेस्ट ग्लोबल चेप्टर अवार्ड
जयपुर। दी इंडस एंटरप्रेन्योरर्स सिलिकॉन वेली TIE ने अपने राजस्थान चैप्टर को 15 देशो और 61 चैप्टर्स में से सर्वश्रेष्ठ चैप्टर घोषित किया गया है। इसके लिए अध्यक्ष डॉ रवि मोदानी ने अवार्ड प्राप्त किया।
दुबई में आयोजित हुए TIE ग्लोबल सम्मिट 2021 और TIE एनुअल चैप्टर एक्सीलेंस अवार्डस के अवार्ड समारोह में यह सम्मान प्राप्त किया।