News
ज्योति बाहेती को सेवा सम्मान
अकोला। अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की बाल एवं किशोरी विकास समिति मध्यांचल की सह प्रभारी तथा विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की पूर्व अध्यक्षा ज्योति देवकिसन बाहेती अकोला को कन्या भ्रूण सुरक्षा जनजागृति अभियान में गत कई वर्षों से कार्यरत रहने पर सम्मानित किया गया। उन्हें स्वामी रामसुखदास जी द्वारा प्रेरित ‘गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति चेन्नई’ द्वारा सेवा सम्मान से विभूषित किया गया।