News

डॉ ऋषिका टावरी बनी मेडिक्वीन

पुणे। गत दिनों 6 से 8 अप्रैल तक 3 दिवसीय मेडिक्वीन मिसेज महाराष्ट्र के सीज़न 3 में नागपुर की डॉ ऋषिका टावरी अटल उपविजेता रही। इन्हें मिसेस ग्लैमरस और बेस्ट टैलेंट ऑफ़ दी ईअर के टाइटल से भी सम्मानित किया गया।

सोशल वर्क कैटेगरी में भी टॉप 12 में इनका चयन हुआ। टॉप 12 की इस सूची में डॉ ऋषिका सबसे कम उम्र की रही। डॉ. ऋषिका, एक ऑर्थोडोन्टिस्ट हैं, भरत नाट्यम ग्रेजूएट हैं और नृत्य में भी इनकी विशेष रुचि है।

सोशल मीडिया पर इनके क़रीब 23 हज़ार फ़ॉलोअर है। मात्र 31 की छोटीसी उम्र में इन्होंने कई उपलब्धियाँ हासिल की है।


Related Articles

Back to top button