News

कृष्णचंद टवाणी को लाइफ अचीवमेंट अवार्ड

मदनगंज-किशनगढ़। कृष्णचंद टवाणी प्रधान संपादक ‘‘अध्यात्म अमृत’’ पत्रिका महासचिव ज्ञानमंदिर, किशनगढ़ को हिमालय और हिन्दुस्तान मीडिया नेटवर्क जन जागरणता अभियान वीरभद्र, ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) द्वारा लाईफ अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया।

इसके अंतर्गत गत 30 सितम्बर 2022 को आयोजित 19वें राष्ट्रीय ज्योतिष आयुष-वैकल्पिक चिकित्सा, मीडिया, साहित्य, कला, फिल्म महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह में श्री टवाणी को अध्यात्म, लेखन एवं प्रकाशन क्षेत्र में दी गई सेवाओं, उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


Related Articles

Back to top button