श्याम सुंदर राठी को गोल्ड ट्रॉफी पुरस्कार
मुम्बई। विद्या वायर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी और अखिल भारतीय महेश्वरी महासभा कार्यसमिति के सदस्य श्याम सुंदर राठी को निर्यात प्रदर्शन के लिए ईईपीसी (पश्चिमी क्षेत्र) से गोल्ड ट्रॉफी पुरस्कार अनुप्रिया पटेल- वाणिज्य राज्य मंत्री द्वारा मुम्बई में आयोजित एक समारोह में दिया गया।
विद्या वायर्स गुजरात में पिछले 40 से अधिक वर्षों से तांबे के तारों और पट्टियों का निर्माण करती है और नियमित रूप से दुनिया के सभी हिस्सों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है। श्री राठी उद्योगों की बेहतरी के लिए सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
वे वाइंडिंग वायर्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ स्मॉल इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी रहे हैं। उनके बेटे, विद्या वायर्स के एमडी शैलेश राठी हाल ही में विट्ठल उद्योगनगर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, आनंद के सचिव के रूप में चुने गए।
One Comment