News
माहेश्वरी युवा संघठन द्वारा हेल्थ सेमीनार का आयोजन
बीकानेर. माहेश्वरी युवा संघठन शहर बीकानेर दवारा धरनीधर रंगमंच में ‘जीवन में कैसे खुश रहें और कैसे स्वस्थ रहें’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। अध्यक्ष रितेश करनानी ने बताया इस सेमिनार में जयपुर से आये मनोज शर्मा ने बताया के हम कैसे खुश रहें। बीकानेर के मनोचिकित्सक डॉ. अन्नत राठी ने बताया की हम इस व्यस्ततम व भाग दौड़ भरे जीवन में कैसे स्वस्थ रहें।
हाल ही में माहेश्वरी युवा संगठन सर्वसमाज हितार्थ हेतु कार्य करने में हमेशा अग्रणी रहता है। हाल ही में माहेश्वरी युवा संघठन बीकानेर द्वारा पीबीएम हॉस्पिटल में दिशा सूचित बोर्ड लगाने का कार्य किया गया। सेमिनार में माहेश्वरी समाज के बाबूलाल मोहता, ओमप्रकाश करनानी, डीपी पच्चीसिया, गोपीकिशन पेड़ीवाल, कंचन राठी, निशा झंवर व युवा संगठन के सभी सदस्य मौजूद थे।
Subscribe us on YouTube