News

आसावा ने बनाया कम खर्चे का सेनीटाईसेशन स्प्रे

कोरोना महामारी के संकट पर पहला समाधान सेनीटाईसेशन है। इसके लिए कम से कम लागत से स्प्रे का निर्माण चणेगाँव निवासी व महाराष्ट्र शासन से कृषिभूषण पुरस्कार से सम्मानित किसान, सामजिक कार्यकर्ता तथा महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी सभा के संयुक्त मंत्री विठ्ठलदास आसावा ने किया है। इस बारे में श्री आसावा ने बताया कि खेत में स्प्रे के लिए उपयोग में आनेवाले पंप को उपयोग में लाकर यह स्प्रे बनाया है। बिजली पर चार्ज करके बैटरी से चलाए जाने वाले पंप में 16 लीटर क्षमता का पंप उपयोग में लाया तो केवल 2 हज़ार 500 तथा 20 लीटर के लिए 3 हज़ार 500 का खर्चा आता है, जो नोज़ल संख्या तथा पाइप की लम्बाई के अनुसार बढ़ सकता है। इसे आटोमेटिक बनाने के लिए अलग से 3 हज़ार का खर्चा होगा।

Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button