‘माहेश्वरी सेवा संकल्प’ करेगी जरुरतमंदों को आर्थिक सहयोग
मुंबई। माहेश्वरी समाज के ख्यात समाजसेवियों के नेतृत्व में गठित ‘माहेश्वरी सेवा संकल्प’ संस्था के समर्पित समाजसेवियों ने मिलकर कोरोना महामारी के कारण चल रहे लॉकडाऊन के कारण आर्थिक परेशानी से जूझ रहे समाजजनों के सहयोग के लिये हाथ बढ़ाया है। इसके लिये उन्होंने संस्था ‘माहेश्वरी सेवा संकल्प’ के द्वारा समाज के उत्पत्ति दिवस महेश नवमी के पावन पर्व पर कोरोना वैश्विक महामारी से प्रभावित प्रारंभिक रूप में लगभग 5000 परिवारों को 3,000/- रूपये की राशि प्रति परिवार सहयोग के रूप में देने का निश्चय किया गया है। जिसे 1500-1500 रुपये की दो किश्तों में दिया जाएगा।
कोरोना महामारी से जीवन रक्षा के लिये पूरे देश में दो माह से भी अधिक समय से लॉकडाऊन चल रहा है। इसने इस दीर्घअवधि में सभी उद्योग-व्यवसाय को थाम दिया है। इससे कोरोना संक्रमण बढ़ने से तो रूका, लेकिन इसने लोगों की नौकरी छीन ली, कई छोटे व्यवसायियों को आर्थिक रूप से भीषण संकट में लाकर खड़ा कर दिया। इनमें समाज के कई परिवार ऐसे भी हैं, जो अपने स्वाभिमान के कारण शासन की योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे स्वजातीय बंधु इस संकट में अपने को असहाय न समझें, इसके लिये संस्था ‘माहेश्वरी सेवा संकल्प’ द्वारा यह योजना तैयार की गई है। इसके कोष में संस्था के सदस्य यथासामर्थ्य अपना योगदान देंगे। इस योजना का लक्ष्य समाज के ऐसे अपनों को आर्थिक सम्बल देकर उनके सम्मान की रक्षा करना है।
ये बने इस सेवा में सहयोगी:
इस संस्था के माध्यम से सेवा के लिए समाज के कई समाजसेवी आगे आए हैं। इनमें प्रमुख रूप से श्री बंशीलाल राठी (चैत्रई), पद्मश्री रामेश्वर लाल काबरा (मुंबई), आनंद राठी (मुंबई), रामकुमार भूतड़ा (जालौर), रामअवतार जाजू (इंदौर), कमल गांधी (कोलकता), अरुण कुमार जोधराज भट्टा (कोलकाता), सीए सुशील माहेश्वरी (मुंबई), कमल किशोर चांडक (खींवसर), चतुर्भुज राठी (दुर्ग), नवनीत सोमानी (भीलवाड़ा), सुधीर बाहेती (नागपुर), ज्योति प्रसाद माहेश्वरी (जयपुर), जे.एम. बूब (जोधपुर), राजकुमार लड्ढा (बैंगलोर), रामरतन भूतड़ा (सूरत), कैलाश बियानी (मुंबई), श्यामसुंदर मंत्री (कुचामनसिटी), डॉ. एस. एन. चांडक (नई दिल्ली), राजू भाई चांडक (सूरत), भंवरलाल सैनी (जोधपुर), शोभा सादानी (कोलकाता), सरला काबरा (गोहाटी), वैद्राज रमेश कुमार माहेश्वरी (भोपाल), सहित कई ने इस यज्ञ में आहुति देने की घोषणा की है।
ऐसे करेगी संस्था सहयोग:
संस्था माहेश्वरी सेवा संकल्प ऐसे जरूरतमंद परिवारों से आवेदन आमंत्रित कर देशभर के ऐसे 5000 परिवारों को 3,000/- रूपये प्रति परिवार आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी। इसके लिये संस्था सदस्य स्वयं भी जानकारी प्राप्त होने पर जरूरतमंद परिवार से सम्पर्क कर सहयोग की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करवाएंगे। इसमें लक्ष्य रहेगा कि ऐसे हितग्राही परिवारों की जानकारी गुप्त रहे, जिसस उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा प्रभावित न हो। सेवा संकल्प संस्था के सभी सदस्यों ने समाज बंधुओं से समाज के उत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर हार्दिक मंगलकामनायें देते हुए अनुरोध किया है कि इस समय हम सबको मिलकर कोरोना वैश्विक महामारी को हराना है सभी लोग लॉक डाउन में सरकार द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करते हुए समाज की गरिमा का परिचय दे और अन्य लोगों के लिए आदर्श बने।
ऐसे प्राप्त करे सहायता:
इच्छुक समाजजन ‘माहेश्वरी सेवा संकल्प’ संस्था की ईमेल आईडी maheshwarisevasankalp@gmail.com या मोबाइल नंबर 98212-09602 पर वाट्सएप कर अत्यंत सामान्य प्रारूप में आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसका लाभ लेने के लिए प्रार्थी को अपना नाम, पिता का नाम, गोत्र, पिनकोड सहित पता, आधार कार्ड की जानकारी एवं बैंक खाता क्रमांक, आईएफएससी कोड सहित तथा संपर्क दूरभाष एवं मोबाइल नंबर के साथ आवेदन करना होगा। इस आवेदन पर संस्था तत्काल कार्यवाही कर सहायता प्रदान करेगी।
Subscribe us on YouTube