News
महेश नवमी मनाई
भीलवाड़ा। ग्राम भोजरास में माहेश्वरी समाज द्वारा ‘सोश्यल डिस्टैंसिंग’ का ध्यान रखते हुए महेश नवमी मनायी गयी। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष महावीर अजमेरा, वैश्य फेडरेशन विधानसभा अध्यक्ष अशोक अजमेरा, तहसील मंत्री दुर्गालाल मालपानी, हरकचंद अजमेरा, महावीर मालपानी, प्रेमचंद अजमेरा, सतीश मालपानी, सीताराम अजमेरा, जगदीश अजमेरा, समाजसेवी रेखा अजमेरा, श्याम सुंदर, युवा संयुक्त मंत्री शुभम अजमेरा, अंकुश मालपानी व समस्त मातृशक्ति व समाजबंधु उपस्थित थे।
संयोजक अशोक अजमेरा द्वारा सभी के हाथों को सैनिटाइजर से साफ करवाकर भगवान महेश की तस्वीर पर पुष्प-माला अर्पित किये गये। इसी के साथ समाज के किराना व्यापारीयों का कोरोना योद्धाओं के रूप में दुपट्टा पहनाकर सम्मान भी किया गया।
Subscribe us on YouTube