News
43 बार रक्त व 6 बार प्लाज्मा दान
जोधपुर। छोटजी घी वाला घंटाघर के नाम से जाने जानेवाले व्यवसायी चंद्रप्रकाश सोनी के सुपत्र सत्यप्रकाश सोनी ने रक्तदान महादान का कीर्तिमान बनाया है। इसके अन्तर्गत वे अभी तक 43 बार रक्त व 6 बार प्लाज्मा दान कर कई जिंदगियों को बचा चुके हैं। उनकी इस सेवा को देखते हुए जोधपुर ब्लड डोनर्स टीम के प्रमुख विशाल डेविस ने अवॉर्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।
Subscribe us on YouTube