महिला संगठन ने दिया देश के लिए अमूल्य सहयोग
कानपुर। अखिल भारतवर्षीय महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी (कोटा) एवं महामंत्री मंजू बांगड़ (कानपुर) ने विश्वव्यापी महामारी कोरोना से राहत के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर ‘‘पीएम केयर फंड’’ के लिए महिला संगठन की ओर से 11 लाख रुपए का चेक लोकसभा स्पीकर ओम कृष्ण बिरला को भेंट किया। यह राशि राष्ट्रीय नेतृत्व के अनुरोध पर संगठन की सभी सदस्याओं के सामूहिक प्रयासों से एकत्रित की गई है।
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती माहेश्वरी एवं महामंत्री श्रीमती बांगड़ ने बताया कि यह राशि लॉकडाउन के समय राम नवमी व दुर्गाष्टमी पर कन्यापूजन के निमित्त निकालकर महिलाओं ने छोटी-छोटी बचत कर के प्रधानमंत्री राहत कोष में सहर्ष भेंट की।
ग्राम विकास एवं राष्ट्र समस्या निवारण समिति की प्रमुख किरण लड्ढा एवं प्रभारी समिति प्रेमा झंवर ने बताया कि गांव-गांव एवं शहर-शहर में स्थानीय स्तर पर संगठन की सदस्याओं द्वारा लॉकडाउन के समय भोजन, राशन, दवाई, मास्क, अस्पतालों में पीपीई किट आइसोलेशन बेड एवं सेनेटाइजर आदि का वितरण कर करोड़ों रुपयों की सहायता जरूरतमंदों, श्रमिकों, विकलांगों व असहाय बहनों व उनके परिवारों को प्रदान की गयी।
सहायता राशि के चेक भेंट के अवसर पर राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री मधु बाहेती, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष एवं पश्चिमांचल उपाध्यक्ष राजेश बिडला, पूर्व अध्यक्ष विशाल माहेश्वरी, ललित बाहेती, समाज सचिव बी.डी. मूंदड़ा, महिला संगठन से संतोष तोषनीवाल, पुष्पा सोमानी, कुंति मूंदड़ा, ऋतु मूंदड़ा, प्रीति राठी आदि उपस्थित थे।
Subscribe us on YouTube