News

श्री माहेश्वरी टाईम्स पत्रिका की सफल यात्रा के डेढ़ दशक…

आदरणीय पाठकों

आपकी अपनी पत्रिका श्री माहेश्वरी टाईम्स ने अब अपनी सफल यात्रा के डेढ़ दशक पूरे कर 16वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आपको बधाइयां! समाज के इस सृजनात्मक-सावन की मंगलकामनाएं।

श्री माहेश्वरी टाईम्स डेढ़ दशक पहले देखे गए एक मधुर स्वप्न का साकार स्वरूप है, जो केवल और केवल आपके बूते पूरा हो सका है। इन बीते वर्षों में आपने अपने प्यार और आत्मीयता से सींचकर एक पल्लवित, पुष्पित, सुगन्धित और सुदर्शन वृक्ष ही नहीं बनाया अपितु प्रेरक व पल्लवित भी किया।

तभी तो आज यह समाज में सर्वाधिक पढ़ी जाने वाली प्रिय पत्रिका बन सकी! इस सफर में न केवल पाठक अपितु लेखकों और विज्ञापनदाताओं का योगदान भी महत्वपूर्ण है। इसे आप तक पहुँचाने में हमारा उद्यम और श्रम तो केवल ‘समाज-गंगा’ की उपासना-सा, निमित्त मात्र है।

महत्वपूर्ण है कि श्री माहेश्वरी टाईम्स ने इस यात्रा में समय के अनुशासन के साथ नई तकनीक का भी सदुपयोग किया है। श्री माहेश्वरी टाइम्स की अपनी वेबसाइट srimaheshwaritimes.com है, जिसमें समाज की नई पीढ़ी को सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास जारी है। SMTNewsChannel के अलावा समाज की ज्वलंत समस्या विवाह संबंध बनाने में सहायक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्री माहेश्वरी मेलापक का प्रकाशन अनवरत किया जा रहा है, जिसका फायदा समाज के कई परिवारों को मिला है।

श्री माहेश्वरी टाईम्स ने हरदम उन मुद्दों को उठाया जिससे समाज को गई दिशा मिली। लोहार्गल तीर्थ के लिए जागरण अभियान, जरूरतमंद समाजजनों, विद्यार्थियों, उद्यमियों की मदद के लिए हेल्पलाइन, हर साल समाज की प्रतिभाओं का सम्मान, माहेश्वरी ऑफ द ईयर, महिलाओं की उद्यमशीलता और सामाजिक रचनात्मकता को सामने लाने के लिए महिला विशेषांक, वरिष्ठ लोगों के लिए वरिष्ठजन विशेषांक सालाना अंकों में खास जगह रखते हैं। सामाजिक संगठनों की गतिविधियों को हमने तटस्थ भाव से पाठकों तक पहुंचाया, ताकि समाजजन स्वयं फैसला कर सकें।

विश्वास है आगे भी आपका स्नेह और साथ इसी तरह बना रहेगा। पत्रिका को निरन्तर बेहतर बनाने के लिए सदा की भांति सदैव आपके बहुमूल्य सुझाव, मार्गदर्शन की हमें प्रतीक्षा रहेगी। पुन: आप सभी को बधाई।

आपका अपना
पुष्कर बाहेती
सम्पादक


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

2 Comments

  1. प्रिय भाई श्री बाहेती जी ,
    यह जानकर बड़ी प्रसन्नता हुई कि श्री माहेश्वरी टाइम के प्रकाशन के 15 वर्ष पूर्ण हो गए हैं और इस पर्यावरण पर केंद्रित विशेष अंक के साथ आप 16 वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं । श्रीमाहेश्वरी टाइम्स के माध्यम से आपने समाज की विभिन्न प्रतिभाओं से समाज जनों का परिचय करवाया और विभिन्न स्थानों पर समाज की गतिविधियों से सतत अवगत करवाया ।आप प्रत्येक अंक में एक विशिष्ट साहित्यिक व्यक्ति को अतिथि संपादक के रूप में लेकर आए और इस तरह से समाज की साहित्यिक प्रतिभाओं से आपने परिचय करवाया ।मुझे स्वयं एक बार अतिथि संपादक होने का मौका मिला। आपके इस स्नेह पूर्ण आयोजन के लिए हृदय से शुभकामनाएं और बधाई ।पत्रिका निरंतर जारी रहे और सफलता के नए आयाम प्राप्त करें ,
    यही शुभेच्छा ।
    आपका सादर।

    सतीश राठी
    आर 451, महालक्ष्मी नगर,
    इंदौर 452 010
    9425067204

Back to top button