कोठारी बंधुओं को अर्पित की श्रद्धांजलि
कोलकाता। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन ने रामजन्म भूमि निर्माण के भूमिपूजन की पूर्व संध्या पर मंदिर निर्माण के मार्ग को प्रशस्त करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले समाज के वीर स्व. श्री राम कोठारी एवं स्व. श्री शरद कोठारी (कोठारी बंधुओं) को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या आमंत्रित की गई उन वीरों की बहन पूर्णिमा कोठारी उपस्थित रही और उन्होंने उस पूरे घटनाक्रम पर प्रकाश डाला। पूर्णिमा कोठारी ने लोगों के सवालों के जवाब भी दिए कि इस घटनाक्रम के बाद से उनका और उनके परिवार का जीवन किस तरह से पूरी तरह बदल गया।
कार्यक्रम में मौजूद अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष श्याम सोनी ने उन वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही अयोध्या में एक भव्य माहेश्वरी भवन निर्माण करने की घोषणा भी की। कारसेवा के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अविनाश माहेश्वरी के पिता माणकचंद माहेश्वरी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
उन्होंने अविनाश के गौरवमयी बलिदान के ऊपर प्रकाश डाला। महिला संगठन अध्यक्ष आशा माहेश्वरी ने कोठारी बंधुओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन वीरों का बलिदान आज सफल हुआ है।
युवा संगठन की तरफ से अध्यक्ष राजकुमार काल्या, महामंत्री आशीष जखोटिया, कोषाध्यक्ष राहुल बाहेती, संगठन मंत्री भरत तोतला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन के प्रभारी राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री राजेश मंत्री एवं वृहत्तर कोलकाता माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष केशव डागा ने किया।