News
सोमानी को शिक्षा सेवादान पुरस्कार
चंद्रपुर। चंद्रपुर के प्राध्यापक डॉ. जुगलकिशोर मूलचंद सोमाणी को शिक्षा सेवादान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री सोमाणी की अभी तक 10 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। आप गोंडवाना विश्वविद्यालय, गढ़चिरोली में वाणिज्य शाखा के डीन भी रह चुके हैं।