News
रायपुर के अंकित राठी बॉलीवुड मूवी में
रायपुर। समाज सदस्य नवल किशोर राठी और उषा राठी के सुपुत्र 27 वर्षीय अंकित राठी बॉलीवुड मूवी “बोलो हाउ” में बतौर लीड एक्टर के रूप में नज़र आएँगे। इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हुई है। फिल्म का निर्देशन तरुण धनराजगीर द्वारा किया गया है। यह एक फैमिली और ड्रामा पर आधारित फिल्म है। इसे 12 बड़े शहरों में एक साथ बड़े परदे पर रिलीज़ किया जाएगा।
अंकित राठी ने बताया कि ऑडिशन के बाद लीड रोल में चुना गया। 9 साल से मुंबई में स्ट्रगल कर रहे अंकित महज 4 साल की उम्र में पहली बार रसना बॉय के तौर पर विज्ञापन में नज़र आए। वे अब तक कई कंपनियों के लिए एड कर चुके हैं। श्री माहेश्वरी टाईम्स की ओर से अंकित को बधाई।