News
बनवारीलाल जाजू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
- लाइफ टाइम अचीवमेंट
- राष्ट्रीय कोल्ड चेन सेमिनार-2019
कोल्ड चेन इंडस्ट्री एसोसिएशन मप्र के संस्थापक अध्यक्ष बनवारीलाल जाजू को राष्ट्रीय कोल्ड चेन सेमिनार- 2019 आगरा में ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड‘ से नवाज़ा गया। उल्लेखनीय है की वे देश के कोल्ड स्टोरेज उद्योग के विकास के लिए समर्पित भाव से 1969 से 2019 तक 50 वर्षो के दीर्घ काल तक सबको संगठित करके प्रेरणास्त्रोत बने रहे। वर्त्तमान में श्री जाजू 95 वर्ष की आयु में आज भी मार्गदर्शन देने के लिए तत्पर रहते हैं। इंदौर में उक्त अवार्ड श्री जाजू को एसोसिएशन अध्यक्ष हंसमुख जैन गाँधी, सचिव बाबूलाल चौधरी, सहकारी समन्वयक राधेश्याम पाटीदार व हरीश माहेश्वरी ने प्रदान किया। श्री जाजू ने प्रारम्भ से लेकर 40 वर्षों तक एसोसिएशन को नेतृत्व प्रदान किया।
Subscribe us on YouTube