News

एम्बुलेंस का किया लोकार्पण

ब्यावर। भारत विकास परिषद स्थानीय शाखा द्वारा गत 25 नवम्बर देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद ब्यावर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से भाविप परिषद सदस्य दीपक झंवर परिवार के सह सहयोग से ‘जनहितार्थ एम्बुलेंस का लोकार्पण’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

एम्बुलेंस का किया लोकार्पण

शाखा सचिव-प्रशांत पाबुवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि- आलोक श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजकीय अमृतकोर चिकित्सालय ब्यावर थे।

अध्यक्षता- शाखा अध्यक्ष- राजेंद्र काबरा व विशिष्ट अतिथि दीपक झंवर परिवार द्वारा विधिवत जनहितार्थ रोगीवाहन का तिलक रोली मोली, माला, नारियल आदि से पूजन कर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के कई सदस्य उपस्थित थे।



Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button