2017Maheshwari of the year

आनंद बांगड़

आनंद बांगड़ एक ऐसे अत्यंत प्रतिष्ठित उद्योगपति हैं, जिन्होंने न सिर्फ उद्योग विहीन होते उज्जैन शहर बल्कि देश को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह पहचान दिलवाई है, जिस पर सभी को गर्व है। उन्होंने पैकेजिंग जैसे ऐसे क्षेत्र में सम्पूर्ण विश्व में सर्वश्रेष्ठता का ध्वज फहराया है, जिस पर सिर्फ अमेरिका का ही एकाधिकार था।

भगवान महाकालेश्वर का शहर उज्जैन जिस तरह धार्मिक कारणों से देशभर में ख्यात है, ठीक उसी प्रकार किसी समय अपने उद्योगों के कारण भी देशभर में जाना जाता था। लगभग तीन दशक पूर्व एक दौर आया था कि एक-एक कर बंद होते उद्योगों ने शहर को उद्योग विहीन कर दिया। नवउद्यमी भी यहाँ उद्योग स्थापना से बच रहे थे। ऐसे में इस शहर के उद्योग जगत में एक आशा की किरण की तरह सामने आये, आनंद बांगड़।

जब उन्होंने अपने उद्योग की यहाँ नींव रखी तो हर किसी ने उनके इस कदम को आत्मघाती बताते हुए उनकी खिल्ली उड़ाई। फिर भी उनका आत्मविश्वास नहीं डोला। यह इसी आत्मविश्वास का परिणाम है कि मात्र 32 वर्ष की इस अवधि में उनका उद्योग एक वृहद उद्योग समूह का रूप लेकर सम्पूर्ण विश्व में अपनी सफलता का ध्वज फहरा रहा है। अब वे लोग भी गर्व के साथ उनका उल्लेख करते हैं, जो प्रारंभ में उनकी खिल्ली उड़ाते थे।


वटवृक्ष बना पैकेजिंग उद्योग

उनके उद्योग समूह ‘‘द पैकेजिंग पीपुल ग्रुप’’ में वर्तमान में श्रीनिवास बोर्ड एंड पेपर्स प्रा.लि., श्रीजी पॉलीमर्स इंडिया लि., तिरुपति कोरगेटर्स, वैंकटेश कोरुगेटर्स, उज्जैन पैकेजिंग प्रा.लि., श्री बालाजी पैकेजिंग, पद्मा पॉलिटेक्स तथा अर्पित प्लास्टिक प्रा.लि. जैसे प्रतिष्ठित उद्योग शामिल हैं। उज्जैन के साथ ही उनके उद्योग की ईकाइयां पीथमपुर, हैदराबाद और गोवा में भी स्थापित हैं।

कंपनी वर्तमान में फॉर्मास्टिकल पैकेजिंग के लिए बॉटल, कैप्स और विभिन्न सामग्री बनाती है, जिन्हें भारत की सभी बड़ी फॉर्मास्टिकल कंपनी के लिए तैयार किया जा रहा है। साथ ही जो पैकेजिंग मटेरियल डेवलप किया, उसकी मांग अब भारत ही नहीं यूरोप, अमेरिका, चायना सहित अन्य देशों में भी बढ़ने लगी है।


दादा बंकटलालजी के आदर्शों का साथ

सम्पूर्ण माहेश्वरी समाज की तरह ही बांगड़ परिवार भी मारवाड़ राजस्थान का ही मूल निवासी है। आनंद बांगड़ के दादाजी श्री बंकटलाल बांगड़ लगभग 120 वर्ष पूर्व अपने पैतृक गांव को छोड़कर उज्जैन आकर बसे थे और यहाँ अपना छोटा-मोटा कारोबार प्रारंभ किया था। अपने इस व्यवसाय में भी उन्होंने अधिक से अधिक कुछ अर्जित किया था तो वह ग्राहकों का विश्वास। वे धर्म के प्रति असीम आस्था रखते थे।

इसी आस्था के चलते श्री बांगड़ ने उज्जैन आकर कई धार्मिक तथा सामाजिक संस्थाओं, गोशाला, मठ तथा मंदिरों आदि के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका का निवर्हन किया। श्री मंगलदेवजी महाराज के सान्निध्य में बांगड़ परिवार ने रामानुज संप्रदाय का वरण किया और धार्मिक क्षेत्र में अपना सतत योगदान जारी रखा। आनंदजी पर बचपन से अपने परिवार के इन आदर्शों का गहरा असर पड़ा और इनका ही परिणाम है कि उद्योग जगत में अत्यंत स्वच्छ छवि के साथ वे जाने जाते हैं।


कैसे हुई शुरुआत

अपने शहर से जुड़ाव रखने वाले बांगड़ परिवार के पितृपुरुष श्री बंकटलाल बांगड़ के सुपुत्र स्व. कृष्णकांत बांगड़ ने द पैकेजिंग पीपुल ग्रुप की स्थापना 1984 में की थी। तब से आज तक यह कंपनी निरंतर सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है। उनकी यात्रा किस तरह चली इसका अंदाजा आप कुछ उद्योगों की विकास यात्रा से ही लगा सकते हैं। उज्जैन में स्थापित इकाई में अत्याधुनिक मशीनों के जरिये प्रतिदिन 2 मिलियन (20 लाख) प्लास्टिक बॉटल और 2 मिलियन ढक्कन बनाए जाते हैं।

2005 में उज्जैन में यह इकाई आनंद बांगड़ ने शुरू की थीं। शुरुआत में यहां 150 कर्मचारी काम करते थे, लेकिन अब 1500 कर्मचारियों को यह रोजगार देती है। देवास की एक कंपनी के लिए यह पैकेजिंग मटेरियल बनाती थीं, लेकिन धीरे-धीरे इसका कारोबार बढ़ता गया और अब भारत की कई कंपनी के अलावा विदेशों में भी इसका माल भेजा जाता है।

कॉमर्स में डिग्रीधारी 30 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले आनंद बांगड़ न केवल एक सफल उद्यमी है बल्कि फाइनेंस एवं उत्पादन के क्षेत्र की गहरी जानकारी रखते हैं। इसी के बल पर न सिर्फ आपने बहुत ही कम समय में अपने उद्योग को नई ऊँचाइयाँ दी बल्कि उत्पादन के क्षेत्र में भी नए-नए प्रयोग कर कंपनी को लाभ में पहुंचाया।


कठोर परीक्षणों से गुजरते हैं उत्पाद

वर्तमान में श्रीजी पॉलिमर्स के उत्पाद बाजार में विश्वसनीयता का दूसरा नाम बने हुए हैं। ग्राहक आंख बंदकर इन पर विश्वास करते हैं। इसका कारण यह है कि बाजार में पहुंचाए जाने से पहले इन उत्पादों को गहन जाँच से होकर गुजरना पड़ता है। इसके लिये कंपनी में ही कई विश्वस्तरीय टेस्टिंग सुविधाएँ मौजूद हैं। इसके अंतर्गत उत्पादों को थर्मल एनालिसिस, लाइट ट्रांसमिशन, मटेरियल आईडेंटिफिकेशन बॉय एफटी आईआर आपट्र्स डब्ल्यूवीटीआर टेस्ट शामिल हैं।


उद्योगों ने दिलाया सम्मान

इसी शहर में स्थित उनके उद्योग श्रीजी पॉलिमर्स इंडिया लिमिटेड को वर्ष 2014 के लिए भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा मध्यम वर्ग में राष्ट्रीय उत्कृष्ट उद्यमिता के प्रथम पुस्कार के लिए चुना गया। इसके अतिरिक्त वर्ष 2001 में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा रिसर्च डेवलपमेंट इफर्ट इन माइक्रो एंड स्माल इंटरप्राइजेस की केटेगरी में स्पेशल रिक्गनिशन अवॉर्ड से श्रीजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को पुरस्कृत किया गया।

वर्ष 2012-14 में भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के रसायन एवं पेट्रो केमिकल्स विभाग द्वारा टेक्नोलॉजी इनोवेशन इन पेट्रोकेमिल्स एंड डाउन स्ट्रीम प्लास्टिक प्रोसेगिंग इंडस्ट्री केटेगरी में चाइल्ड रेजिस्टेंस कैंप के लिए पुरस्कृत किया गया। मप्र सरकार के सूक्ष्म एवं लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा वर्ष 2009-10 में बेस्ट यूनिट का प्रथम पुरस्कार वैंकटेशन कोरूगेटर्स प्रा.लि. तथा तृतीय पुरस्कार अर्पित प्लास्टिक प्रा.लि. को मिला।

मप्र सरकार के सूक्ष्म एवं लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा वर्ष 2011-12 में बेस्ट यूनिट का तृतीय पुरस्कार श्री पैकर्स को मिला।


धर्मपत्नी का हर कदम पर साथ

स्वयं श्री बांगड़ उद्योग के साथ ही धर्मार्थ होम्योपैथिक हास्पिटल, एम्बुलेंस, सेनेटरी नैपकिन्स वितरण, कैंसर केयर जैसे प्रकल्पों में भी तन-मन-धन से सहयोग दे रहे हैं। श्री बांगड़ का इस सफलता में उनकी धर्मपत्नी मंगल बांगड़ का भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग है। श्रीमती बांगड़ उद्योग में निदेशक के रूप में अपनी सेवाएँ दे रही हैं।

उद्योग के विकास में उनकी सलाह अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इन सबके साथ ही वे पुत्र अर्पित व पुत्री अनुष्का से भरे-पूरे परिवार की जिम्मेदारियों का भी सफलतापूर्वक निर्वहन कर रही हैं। अपनी तमाम व्यस्तताओं के बावजूद समाज में भी सक्रिय रूप से सहयोग दे रही हैं। आप महिला मंडल की कार्यकारिणी सदस्या के रूप में हर धार्मिक व सामाजिक गतिविधि में अपना हरसंभव सहयोग प्रदान कर रही हैं।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button