News
अनमोल काबरा बने प्रेसिडेंशियल स्कॉलर
पटना। दीपक एवं किरण काबरा के सुपुत्र अनमोल काबरा को मेरिल प्रेसिडेंशियल स्कॉलर के रूप में नामित किया गया है।
कॉर्नेल यूनिवर्सिटी अमेरिका, के ‘सबसे उत्कृष्ट स्नातक वरिष्ठ’ और उनका समर्थन करने वाले शिक्षकों के सम्मान में, कॉर्नेल के आठ स्नातक कॉलेजों के डीन द्वारा चुने गए मेरिल प्रेसिडेंशियल स्कॉलर- 2020 के शीर्ष छात्रों में शामिल होने वाले अनमोल काबरा एकमात्र भारतीय छात्र हैं।