मारवाड़ी सेवा ग्रुप आबूधाबी द्वारा योगदान
यूएई। मारवाड़ी सेवा ग्रुप ऑफ आबूधाबी (UAE) द्वारा अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के माहेश्वरी रिलीफ फाउंडेशन में कोविड-19 के सहयोग स्वरूप 1 लाख रूपये का योगदान दिया गया।
मध्य राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के कार्यकारिणी सदस्य डॉ. एल एन बल्दुआ के सुपुत्र सीए पंंकज बल्दुआ व इनके मित्र नीलेश चांडक, श्रवण भूतड़ा, गौरव जाजू, नितिन सारड़ा, अश्विन टांक, कार्तिक गांधी व उनके अनेकानेक मित्रो द्वारा मारवाड़ी सेवा ग्रुप ऑफ आबूधाबी (UAE) का गठन कर कोविड-19 में देश व मानवीय सेवा के प्रति अपनी भावना को जाहिर करते हुवे इस सेवा हेतु संकल्प लेकर दवाई, ऑक्सीजन कॉनसन्ट्रेशन आदि व्यवस्था के माध्यम से सेवा करने का प्रयास किया।
इसके अंतर्गत सेवा ग्रुप की तरफ से डॉ. एल एन बल्दुआ द्वारा महासभा के कार्यकारी मंडल सदस्य संदीप मूंदड़ा, क्षेत्रीय अध्यक्ष जुगलकिशोर मणियार को 1 लाख का चैक प्रदान किया। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष गुमानमल झंवर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वरूप झंवर, रमेश चितलांगिया, जिला संगठन मंत्री रमेश भराड़िया, सूर्य प्रकाश झंवर, राजेश झंवर, श्री माहेश्वरी महिला परिषद ब्यावर की अध्यक्षया बीना बलदुआ, क्षेत्रीय मंत्री सुनिल झंवर, क्षेत्रीय कार्यकांरिणी सदस्य राजेन्द्र काबरा की उपस्थिति रही।
इसी क्रम में मारवाड़ी सेवा ग्रुप ऑफ आबूधाबी (UAE) द्वारा स्थानीय अमृतकौर अस्तपताल व ब्यावर क्षेत्रीय सभा के नेतृत्व में भारत विकास परिषद को क्रमशः 5 व 2 ऑक्सीजन मशीने भी उपलब्ध करवाई जा रही है।