News

सेना में लेफ्टिनेंट बने डॉ. उत्कर्ष सारडा

बेंगलुरु। माहेश्वरी सभा के वरिष्ठ सदस्य, समाजसेवी आसाराम सारडा एवं पूर्व अध्यक्ष बसंत सारडा के भाई वाराणसी निवासी रामावतार सारडा के पौत्र व अनिल सारडा के पुत्र लेफ्टिनेंट डॉ. उत्कर्ष सारडा ने पुणे के आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की तथा एक वर्ष की इन्टर्नशिप मेरठ के आर्मी हाॉस्पिटल में कर रहे हैं। इंटर्नशिप होने के बाद डॉ. उत्कर्ष की सेना में कैप्टन पद पर पोस्टिंग होगी।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button