6 साल के Ayanvit Chapperwal ने दी 4 लोगों को जिन्दगी
इंदौर। इंदौर के छह वर्षीय Ayanvit Chapperwal ने अबूधाबी में चार लोगों को नया जीवन दिया। इंदौर के श्याम छापरवाल परिवार के पुत्र विवेक व बहू पूजा अपने छह और दो वर्षीय बच्चों के साथ शारजाह में रह रहे थे। कुछ दिन पूर्व वह अपने मित्र के यहां अबूधाबी गए थे, जहां अयान्वित स्विमिंग पुल में डूब गया था। उसे शेख खलीफा हास्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान पांच अप्रैल को डॉक्टर नाउम्मीद हो गए। उन्होंने परिवार को बता दिया कि यदि परिवार आर्गन डोनेशन के लिए तैयार हो जाए तो अयान्वित कम से कम चार लोगों को जीवन दे सकता है।
दिल, लिवर और दोनों किडनियां दान कीं
अपने कलेजे के टुकड़े का इस तरह ब्रेन डेड हो जाना, माता-पिता के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। इस गहरे दु:ख के बीच जब डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के अंगदान से चार लोगों की जान बच सकती है, तो माता-पिता ने भारी मन से लेकिन एक अद्भुत साहस के साथ अंगदान की सहमति दे दी। नौ अप्रैल को सभी सरकारी प्रक्रिया पूरी कर डाक्टरों ने बच्चे का दिल, लिवर और दोनों किडनी का दान किया। छापरवाल परिवार के सभी सदस्य इंदौर में रहते हैं, इसलिए बालक अयान्वित का दाह संस्कार इंदौर में करने का निर्णय लिया गया। अबूधाबी सरकार ने अयान्वित के पूरे इलाज से लेकर अबूधाबी से इंदौर उसके घर तक एंबुलेंस से भेजने का पूरा खर्च उठाया।
अयान्वित के माता-पिता और छोटे भाई को लेकर इंडिगो की फ्लाइट 12 अप्रैल रात इंदौर आई। 13 अप्रैल को तिलक नगर मोक्षधाम में उसका दाह संस्कार हुआ। उपस्थित स्वजन के आंसू नहीं थमे, जब उसके दो वर्षीय भाई अतुलित ने अपने बड़े भाई को मुखाग्नि दी। अबूधाबी सरकार द्वारा 24 अप्रैल को अयान्वित के माता-पिता का विशेष सम्मान भी किया गया।
छापरवाल परिवार के घर जाकर मिले माहेश्वरी समाज के पदाधिकारी
शहर के छापरवाल परिवार ने अपने 6 वर्ष के लाड़ले के असामयिक निधन के बाद उसके अंगदान का जो निर्णय लिया वह मानवता की अनूठी मिसाल है। बच्चे का यूं चले जाना दु:खद है लेकिन उसने अपने जाने के बाद भी चार लोगों को नया जीवन देकर छापरवाल परिवार के साथ माहेश्वरी समाज का नाम भी रोशन किया है।
यह बात माहेश्वरी समाज इंदौर के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप धूत ने छापरवाल परिवार के परिजनों से चर्चा करते हुए कही। मंत्री मुकेश असावा ने कहा कि समाज इस दुःख की घड़ी में आपके साथ खड़ा है। इस मौके पर भरत तोतला, मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मूंदड़ा, रजत बेड़िया, प्रचार मंत्री अजय सारड़ा, सहमंत्री केदार हेड़ा, पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष संजय मानधन्या, प्रकाश माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।