बहुमुखी शिक्षण संस्थान का भूमि पूजन
जयपुर। दी एज्यूकेशन कमेटी ऑफ दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी) द्वारा बनीपार्क स्थित सवाई जयसिंह हाईवे पर नवीन बहुमुखी शिक्षण संस्थान का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन श्री महेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश दरगड की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी सुमनलता दरगड द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष आर. डी. बाहेती एवं विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाज सेवी एवं व्यवसायी कमल कुमार काबरा थे। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष प्रदीप बाहेती ने अपने उद्बोधन में संस्था के योगदानों पर प्रकाश डाला।
महासचिव शिक्षा नटवरलाल अजमेरा ने इस नवीन बहुमुखी शिक्षण संस्थान के बारे में प्रकाश डाला। समारोह के अन्त में कोषाध्यक्ष नटवरकुमार सारडा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में समाज महामंत्री गपाल लाल मालपानी, उपाध्यक्ष रमेश कुमार सम्मान सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।