News

देवांश भंसाली ने जीता ब्रांच मेडल

इंदौर। पीथमपुर जैसे छोटे से इलाके में रहने वाले अशोक-मीना देवी भंसाली के पौत्र व आशय-निहारिका भंसाली के सुपुत्र देवांश भंसाली 8 वर्ष ने गोवा में आयोजित राष्ट्र स्तरीय ‘क्वान की डो’ स्पर्धा में ब्रांच मेडल हासिल किया।

उक्त जानकारी देते हुए दिलीप के भंसाली ने बताया कि ये प्रतियोगिता 6 से 8 मई तक गोवा में आयोजित की गई थी जिसमें 38 किलोग्राम में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए देवांश ने ये उपलब्धि हासिल की। माहेश्वरी समाज के वरिष्ठजनों ने देवांश की इस सफलता पर बधाई प्रेषित की।


Related Articles

Back to top button