कोरोना में बना मसीहा- ध्रुव मंत्री
कुचामनसिटी। पारिवारिक संस्कारों का बच्चों के जीवन में क्या महत्व है, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण वरिष्ठ समाजसेवी श्यामसुंदर मंत्री के पौत्र कक्षा 10वीं में अध्ययनरत ध्रुव मंत्री के नेक कार्य ने पेश किया है।
उनके पिता कपिल मंत्री जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में वाइस प्रोसिडेंट एवं कारपोरेट स्ट्रैटेजी के हेड व माँ निशा भी समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी हैं। वे नियमित रूप से जरूरतमंद बच्चों को अध्ययन कराने के साथ ही उनके सर्वांगीण विकास के लिए नियमित रूप से योगा क्लास एवं स्किल डेवलपमेंट क्लास लेती हैं। ध्रुव की दादी शोभा मंत्री भी सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहती है।
ऐसे पारिवारिक माहौल के कारण कोरोना काल ने ध्रुव को कुछ सकारात्मक करने के लिए प्रेरित किया। गत दिनों उसके परिवार के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसने इसी दिशा में जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लया। तो उसने तय कर लिया कि कुचामन शहर में कोरोना मरीजों के समक्ष आ रही ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए वे हर सम्भव प्रयास करेंगे।
इसी दिशा में उसने सोशल मीडिया पर कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनों के लिए सहायता उपलब्ध कराने का आह्वान किया। देखते ही देखते कारवां बनता गया और ध्रुव ने 9 मशीनों के लिए राशि एकत्रित कर ली।
इनमें से 5 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीनें गुरूवार को कुचामनसिटी पहुंच गई, जिनका क्षेत्रीय विधायक महेंद्र चौधरी ने वर्चुअल मीटिंग के आधार पर लोकार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन लॉयन सचिव हेमराज पारीक ने किया।
इस अवसर पर श्यामसुंदर मंत्री, अशोक कुमार मंत्री, कपिल मंत्री, लॉयन अध्यक्ष श्याम सुंदर, सम्पत सोमानी, रंगनाथ काबरा, विमल पारीक, आशीष मंत्री, कृष्णा मंत्री, निशा मंत्री, प्रीति मंत्री मौजूद थे। उपस्थित लॉयन्स क्लब एवं जनकल्याण सेवा समिति के सदस्यों व परिवारजनों सभी ने ध्रुव के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की।