मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सिद्धि ने किया सेवा कार्य
जोधपुर। सेवा ग्रुप ‘जे बॉयज’ की ‘हर बच्चा हो खुश और न रहे भूखा’ मुहिम के तहत मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सिद्धि जौहरी के नेतृत्व में की गई। ग्रुप के मुख्य संयोजक ई.राहुल विश्नोई ने बताया कि अध्यक्ष ई. नरेश पुरोहित के आह्वान पर ‘जे बॉयज’ द्वारा कोरोना महामारी के इस कठिन वक्त में जोधपुर के विभिन्न जगह पर जरूरतमंद लोगो को N-95 मास्क, सेनिटाइजर, राशन सामग्री, खाना इत्यादि वितरित किए जा रहे है।
उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज ई.राहुल विश्नोई के नेतृत्व एवं मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सिध्दि जौहरी के सहयोग से वसुंधरा हॉस्पिटल के निकट निर्धन बच्चों और जरूरतमंद लोगों को दाल, उपमा, सब्जी और रोटी आदि वितरित किये गए।
इसके साथ ही निर्धन वर्ग के बच्चों की खुशियों के लिए टॉफियाँ और वेफर भी वितरित किये गए। आयोजन में सिध्दि जौहरी, प्रेरणा त्रिवेदी, मैना व्यास, विशाल पांडे, हनीश मेहरा, संतोष शर्मा, अधिवक्ता नितिन पाल रामावत, अभय पुरोहित आदि कई ग्रुप सदस्य उपस्थित थे।