Personality of the month

‘‘विद्या एप’’ की एम्बेसेडर- सिद्धि जौहरी(मालपानी)

नारी कभी कमजोर नहीं होती बस उसे उसकी शक्ति को याद दिलाने तथा दक्षता द्वारा संवारने की जरूरत भर होती है। इसी सोच के साथ काम कर रही है सौंदर्य परी जोधपुर निवासी सिद्धि जौहरी।

शिक्षा प्रत्येक छात्र का जन्म सिद्ध अधिकार है। भारत के प्रत्येक छात्र को निशुल्क और अच्छी गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के इस महान विचार के साथ, विद्या शिक्षा अनुप्रयोग के संस्थापक आगे बढ़ रहे हैं। विद्या शिक्षा ऐप के संस्थापक गौरव गोयल ने मिसेज इंडिया एवं महिला सशक्तिकरण की नैशनल ऐम्बेसेडर जोधपुर निवासी सिद्धि जौहरी को राजस्थान का ब्राण्ड ऐम्बैसेडर घोषित किया है। अब वह पूरे राज्य में इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगी।

सिद्धि जौहरी

विद्या एज्युकेशन स्कूली छात्रों के लिए निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक ऐंड्रॉड ऐप है। वे पर्सनोलिटी ग्रूनिंग, कांफिडेंस बिल्डिंग, कम्युनिकेशन स्किल तथा पब्लिक स्पीकिंग की कई वर्कशॉप भी अभी तक ले चुकी हैं। सौंदर्य स्पर्धाओं में अभी तक मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2019, मिसेज गेलेक्सी क्वीन इंडिया 2019, मिसेज राजस्थान इंडिया इंटरनेशनल 2010, मिसेज राजस्थान क्वीन आदि कई उपाधियों से अलंकृत हुई हैं।


जिम्मेदारी ने दिलाया सम्मान

29 जुलाई 1988 को मालचंद सोमानी के यहां काठमांडू (नेपाल) में पली बढ़ी तथा वर्तमान में अपने पति राहुल जौहरी के साथ जोधपुर को अपनी कर्मभूमि बनाने वाली सिद्धि ने कई जिम्मेदारियां सम्भाली तो सेवा ने सम्मान भी दिलाया।

सिद्धि जौहरी

श्रीमती जौहरी नेशनल यूथ काउंसिल ऑफ इंडिया की स्टेट वाईस प्रेसिडेंट, ‘सार्क’ की स्टेट अकाडमिक डायरेक्टर, नारी सशक्तिकरण को समर्पित संस्था स्वर्ण भारत परिवार की राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसेडर, यूएन की एनजी ‘‘बी मेकचेंज इंडिया’’ की चेंजमेकर, नेशनल राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की राज्य महिला अध्यक्ष तथा कई कंपनियों की ब्रांड एम्बेसेडर रहीं।

अभी तक श्रीमती जौहरी डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम नेशनल अवार्ड 2020, इंस्पायरिंग पीपल ऑफ इंडिया 2020 अवार्ड, कोरोना वारियर, माहेश्वरी वुमन ऑफ वोर्थ 2021 आदि कई अनगिनत पुरस्कारों से नवाजी गई हैं।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button