News

‘अपनों के लिये’ अपने मददगार- रामलाल बाहेती

माहेश्वरी समाज ने अपनी व्यवसाय कुशलता से न सिर्फ धन अर्जित ही किया है, बल्कि भामाशाह की तरह मानवता की सेवा के लिये अपनी तिजोरियाँ खोलने में भी कोई कसर नहीं रख छोड़ी। यही कारण है कि संपूर्ण भारतवर्ष में स्थापित अनेकों मंदिर, धर्मशालाएं, अस्पताल, शिक्षण संस्थाएं, समाजसेवी न्यास इत्यादि स्वयं माहेश्वरी समाज की सेवा भावना का गुणगान कर रहे हैं। कोरोना महामारी के इस भयानक दौर में भी समाज के कई भामाशाह जरूरतमंदों की मदद के लिये आगे आये हैं। नांदेड़ निवासी वरिष्ठ कर सलाहकार रामलाल बाहेती एक ऐसे भामाशाह हैं, जिन्होंने इस विकट दौर में जरूरतमंदों की परेशानी को समझा और 51 लाख रूपये के अपने व्यक्तिगत सहयोग से एक ऐसा पूरा सेवा ट्रस्ट ही समाज को समर्पित करवा दिया, जो कोरोना काल के बाद भी समाज की सेवा करता रहेगा।

लक्ष्मी पुत्रों का समाज समझे जाने वाले माहेश्वरी समाज में भी आज ऐसे अनेक परिवार हैं जिन्हें दो समय की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे में उस परिवार में कोई बीमार पड़ जाएं, कोई दुखद घटना घटित हो जाएं या फिर वृध्दावस्था के कारण आय का स्त्रोत ही बंद हो जाएं तो उस परिवार की दैन्यावस्था का कोई पारावार नहीं रहता।

नांदेड के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं सुप्रसिद्ध कर सलाहकार रामलाल बाहेती ने आमजन की इसी समस्या को समझते हुए अपने कुछ चुनिंदा साथियों को बुलाया तथा उनसे एक नवीन सेवा ट्रस्ट के गठन करने का आग्रह किया। इस कार्य के लिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से रुपये 51 (इक्कावन) लाख की राशि देने की घोषणा भी की। उपस्थित समाज जनों ने इस ट्रस्ट को उनकी स्वर्गीय माताजी के नाम पर ‘केसरबाई गणेशलाल बाहेती चैरिटेबल ट्रस्ट’ नाम देने का निर्णय लिया।

इस ट्रस्ट में श्री बाहेती के सुपुत्र निखिल रामलाल बाहेती को अध्यक्ष बनाया गया। इसकी कार्यकारिणी में कार्याध्यक्ष गोपाललाल लोया, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम भक्कड़, सेक्रेटरी प्रो. किशन प्रसाद दरक, कोषाध्यक्ष अशोक भूतड़ा मनोनित किये गये। कार्यकारी मंडल सदस्य के रूप में चिरंजीलाल दागडिया, गोविंदप्रसाद मूंदड़ा, डॉ. राजेंद्र मूंदड़ा, कैलाश बाहेती, रमेश डागा, रामप्रसाद मूंदड़ा (हदगांव), जगदीश बियानी (मुखेड़), हरिप्रसाद सारडा (परली वैजनाथ), संतोष मणियार, सागर बाहेती शामिल हैं।


कई संस्थाओं की दी सौगात

श्री बाहेती एक ऐसे समाज सेवी हैं, जो न सिर्फ स्वयं समाज व मानवता की प्रेरणा में आगे रहते हैं, बल्कि उन्होंने सदैव अन्यों को भी इसके लिये प्रेरित किया है। उनकी प्रेरणा से वर्ष 1980 में माहेश्वरी कंज्यूमर्स कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड नांदेड व वर्ष 2008 में श्री हरिकिशनजी बजाज मेमोरियल माहेश्वरी शिक्षण विकास संस्था नांदेड़ की सौगात मिली।

अब इस वर्ष उनकी प्रेरण तथा प्रदत्त रुपए 51 लाख की धनराशि से केशरबाई गणेशलालजी बाहेती चैरिटेबल ट्रस्ट नांदेड की स्थापना हुई है। गत 5 मई 2021 को श्री बाहेती ने अपनी वचन पूर्ति करते हुए रुपये 51 लाख का चेक इस ट्रस्ट के संचालन के लिये गठित कार्यकारी मंडल को सुपुर्द किया।

इस शुभ अवसर पर रामलाल बाहेती, ट्रस्ट के अध्यक्ष निखिल बाहेती तथा श्री बाहेती के पौत्र प्रणीत का शाल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। उनके इन कायों में आपकी धर्म पत्नी श्रीमती हीरा देवी बाहेती भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी बनी हुई हैं।


राजस्थानियों को एक जुट करने का लक्ष्य

जिस राजस्थानी समाज में हमारा जन्म हुआ है उस समाज के अनेकों परिवारों में विवाह संबंधों को लेकर अनेक समस्याएं हैं। इन समस्याओं को सुलझाने हेतु संपूर्ण राजस्थानी समाज में रोटी व्यवहार के साथ ही बेटी व्यवहार होना अत्यावश्यक है। इस संकल्प के साथ श्री बाहेती ने वर्ष 1997 मे राजस्थानी सेवा समिति नांदेड की स्थापना की।

वर्ष 1999 में नांदेड के इतिहास में पहली बार ‘राजस्थानी विधवा-विधुर-विकलांग वधू वर परिचय सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। इस प्रथम प्रयास को न केवल जबरदस्त सफलता प्राप्त हुई बल्कि इसमें 4 जोड़ों का विवाह भी संपन्न हुआ।

वर्ष 2002 में पुनः एक बार यह आयोजन किया गया। इसमें 9 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।सामाजिक मंच से ‘संपूर्ण राजस्थानी समाज एक है’ की आवाज देते हुए श्री बाहेतीजी ने माहेश्वरी- ब्राह्मण, माहेश्वरी- अग्रवाल इनके वैवाहिक संबंध करवा कर एक नया इतिहास रचा। ‘कथनी से करणी महत्वपूर्ण है’ इस बात को अपना जीवन सिद्धांत मानने वाले श्री बाहेती ने राजस्थानी समाज के गरीब परिवारों को तीर्थ यात्रा कराने का बीड़ा उठाया।

तदनुसार वर्ष 2012 में 75 राजस्थानी समाजजनों को द्वारिका यात्रा, वर्ष 2014 में 160 को सालासर धाम यात्रा, वर्ष 2016 में 220 लोगों को जगन्नाथपुरी यात्रा एवं वर्ष 2018 में 250 समाजजनों को पशुपतिनाथ, गोरखपुर, प्रयागराज, अयोध्या, चित्रकूट एवं वाराणसी के दर्शन करवाएं।

इन सारे आयोजनों में भोजन, निवास, प्रवास एवं दर्शन की संपूर्ण व्यवस्था बारातियों के जैसी रखी जाती हैं और इसका संपूर्ण खर्च आदरणीय बाहेतीजी अकेले ही वहन करते आए हैं।


सेवा के वृहद आयाम

इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब नांदेड के अध्यक्ष, कर सलाहकार समिति के अध्यक्ष, राजस्थानी एजुकेशन सोसायटी नांदेड़ के सेक्रेटरी के नाते श्री बाहेती ने अनेक सामाजिक कार्यों को सफलतापूर्वपूर्ण किया।

इसमें मूक-बधिर-अंध छात्रों के लिए राज्य स्तरीय शिविर, उनके शिक्षकों के लिए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम, अपंग व्यक्तियों के लिए जयपुर फूट शिविर, किसान भाईयों के लिए मार्गदर्शन शिविर, मूक- बधिर युवाओं के विवाह, जरूरतमंद बालक बालिकाओं को शिक्षा हेतु मुक्तहस्त से आर्थिक सहयोग जैसे आयोजन शामिल हैं।

श्री बाहेती के इस समाज हितेषी कार्य को नमन करते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा उन्हें ‘मारवाड़ी रत्न’ एवं नांदेड जिला माहेश्वरी सभा द्वारा ‘माहेश्वरी जीवन गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button