News
डॉ माहेश्वरी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा द्वारा स्थापित परिवार परिवेदना निवारण प्रकोष्ठ, जोधपुर शाखा की बैठक गत 27 दिसम्बर को सायं 5 बजे कथाकार हरिप्रकाश राठी के निवास पर सम्पन्न हुई। इस बैठक में कवयित्री दंत चिकित्सक डॉ सूरज माहेश्वरी का रामचरित मानस पर आधारित कहानी प्रतियोगिता में पश्चिमांचल में प्रथम एवं राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय होने पर अभिनन्दन किया गया।
बैठक में डॉ सूरज ने मानस के विभिन्न काण्डों की चौपाइयों पर आधारित कहानी का पाठ भी किया। इस अवसर पर ख्यात कवयित्री स्वाति जैसलमेरिया ने कहा कि आज युवाओं में धैर्य, संघर्ष की प्रवृत्ति दिनों दिन कम हो रही है। यह चिंता का विषय है। सभा में एडवोकेट नन्दकिशोर चांडक, महेंद्र मालपानी, विमला माहेश्वरी, सुशील कालानी, सुधांशी, मनोविद डॉ सुशीला राठी आदि सदस्य उपस्थित थे। सभी ने विषयान्तर्गत अपने विचार रखे।