News
आस्ट्रेलिया प्रशासनिक सेवा में हर्षा बाहेती
चित्तौड़गढ़। गांधीनगर निवासी रामेश्वरलाल काबरा की सुपोत्री एवं अरविंद काबरा की सुपुत्री हर्षा बाहेती ने आस्ट्रेलिया में विक्टोरिया पुलिस की परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि हमारे यहां जैसे आईपीएस होते हैं वैसे ही वहां पर हर्षा इस श्रेणी की परीक्षा उत्तीर्ण कर पुलिस प्रशासनिक सेवा ज्वाइन करेंगी। श्रीमती हर्षा बाहेती युवा संगठन राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप लड्ढा की बहन की ननद भी हैं।