News

हिन्दी दिवस का हुआ आयोजन

कलबुर्गी। कर्नाटक-गोवा प्रदेश माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में बीदर कलबुर्गी जिला संयुक्त माहेश्वरी सभा द्वारा 14 सितंबर को जूम एप हिन्दी दिवस उत्सव (हिन्दी दिवस प्रचार समारोह) कार्यक्रम का अयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति श्याम सोनी एवं बीदर कलबुर्गी संयुक्त जिलाध्यक्ष नथमल कलंत्री थे। कर्नाटका प्रदेशाध्यक्ष ब्रजमोहन भूतड़ा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की।

दीपक बलदवा (परिजयोजना अध्यक्ष) ने देश, समाज, जीवन में हिन्दी का महत्व एवम योगदान के बारे में बताया।

हरिमोहन बांगड़, अध्यक्ष बंगड़ मेडिकल वेलफेर सोसाइटी, रमेश मर्दा प्रेरक एवं सामाजिक मुख्य वक्ता मुंबई, धीरज राठी इंटरनेशनल वक्ता- अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी समन्वयक अरुण मूंदड़ा, जयकिशन सारड़ा (नेपाल) आदि ने विचार रखे।

अजय काबरा, संगठन मंत्री (महासभा), प्रकाशचंद्र बाहेती, खंडवा (महासभा) आदि कई गणमान्यजन इसमें ऑनलाइन शामिल थे।


Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button