News
जैथलिया की स्मृति में प्याऊ का लोकार्पण
जालौर। जालौर शहर में रामस्वरूप जैथलिया एवं शांतादेवी जैथलिया की स्मृति में प्याऊ का लोकार्पण जिला कलेक्टर नम्रता तर्ष्णि के कर कमलों द्वारा जैथलिया परिवार के साथ फीता काटकर किया गया। विशिष्ट अतिथि चम्पालाल जीनगर उपखण्ड अधिकारी जालोर, प्रेमराज खन्ना परिवहन अधिकारी, मोहन पाराशर, सचिव जालौर विकास समिति थे।
मुख्य अतिथि का सम्मान एन के जैथलिया व उनकी धर्मपत्नी रचना जैथलिया द्वारा फूलों का गुलदस्ता व शॉल भेंट कर किया गया। विशिष्ट अतिथि का सम्मान संजय जैथलिया, कमल मूंदड़ा, कृष्ण कान्त जैथलिया द्वारा किया गया। जिला कलेक्टर व अतिथियों द्वारा इस अवसर पर पौधा रोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन नूर मोहम्मद ने किया।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना, अनीता एमबीएसाई, शंकर भादरु आदि कई गणमान्यजन उपस्थित थे।