सही उम्र में विवाह पर मिलेगी एक लाख रुपये की सम्मान राशि
जालना। लड़कियों के विवाह में होने वाली देरी समाज के लिए चिंता का विषय है। लड़की का विवाह सही उम्र में हो इस उद्देश्य से समाज में जागरूकता लाने का प्रयास माहेश्वरी विवाह समिति जालना द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए इस समिति ने लाडली बेटी सम्मान योजना बनाई है। जो माँ-बाप अपनी लाडली बिटिया का विवाह सही उम्र में करेंगे, ऐसे आदर्श माँ-बाप तथा उस सौभाग्यशाली बेटी का यह समिति सम्मान करेगी व उनको एक लाख रुपये की सम्मान राशि भी देगी।
इस योजना का शुभारंभ अ. भा. मा. महासभा के सभापति संदीप काबरा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश मा. सभा के अध्यक्ष मधुसूदन गांधी, मंत्री सत्यनारायण सारडा, संगठन मंत्री एडवोकेट चिरंजीलाल दागड़िया, संयुक्त मंत्री नंदकिशोर तोतला, महासभा के कार्यसमिति सदस्य रामनिवास मानधनी, विवाह समिति के अध्यक्ष कांतिलाल राठी व सचिव सुनील बियानी उपस्थित थे।
इस योजना के अंतर्गत अपनी बेटी का विवाह 21 वर्ष से कम आयु में करने वाले माता-पिता का सम्मान कर उनको एक लाख रुपये, 24 वर्ष से कम आयु में विवाह करने पर इकतीस हजार रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जायेगी। पहले वर्ष यह योजना मराठवाड़ा के आठ जिलों के लिए लागू की गई है। अगले वर्ष यह योजना पूरे महाराष्ट्र में लागू की जायगी।