News
उच्च न्यायलय के न्यायाधीश बने जेके माहेश्वरी
हमारे समाज के गौरव वरिष्ठ न्यायमूर्ति श्री जेके माहेश्वरी को सिक्किम प्रदेश के हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश मनोनीत किया है। श्री माहेश्वरी ने विभिन्न स्थानों पर सेवाएं देते हुए उल्लेखनीय कार्य किए व समाज का गौरव बढ़ाया।
वह इसके पूर्व आंध्र प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं। महासभा की ओर से श्री श्याम सुन्दर सोनी (सभापति) और श्री संदीप काबरा (महामंत्री) ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इस समाचार के साथ ही पूरे समाज में हर्ष का माहौल है।