News
लाठी दम्पत्ति ने लिया नेत्रदान संकल्प
बूंदी। शहर की मधुवन कॉलोनी निवासी मोहन लाल लाठी एवं अनुसूया लाठी ने विवाह की 50वीं वर्षगांठ पर नेत्रदान का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि श्री लाठी जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सेवानिवृत कर्मचारी हैं। इसके साथ ही सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर सेवा कार्यों में संलग्न है।
समय-समय पर सुविधानुसार अुनसूया लाठी भी उनके साथ सभी तरह के सामाजिक और धार्मिक कार्य में मदद करती हैं। लाठी दम्पत्ति के पुत्र एवं भाजपा नेता संजय लाठी विगत 6 सालों से हाड़ौती संभाग में नेत्रदान,अंगदान व देहदान के लिए कार्य कर रही संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं।