घर पहुंच नि:शुल्क भोजन व्यवस्था
इंदौर। माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा कोरोना महामारी से ग्रसित परिवार जो घर में ही क्वारेन्टाइन होकर इस बीमारी से अपनी व दूसरों की सुरक्षा कर रहे हैं उनके सदस्यों के लिए घर पहुंच नि:शुल्क भोजन व्यवस्था की गई। इस व्यवस्था में घर से शुद्ध सात्विक भोजन बनाकर आयसोलेटेड परिवारों तक पहुंचाया जा रहा है।
संस्था अध्यक्ष सुमन सारडा ने बताया कि मानव सेवा करने हेतु नि:शुल्क भोजन व्यवस्था का जो बीड़ा हमारी संस्था द्वारा उठाया गया उसको परिवारों द्वारा सराहा गया और अच्छा प्रतिसाद मिला। इसमें समाचार लिखे जाने तक नि:शुल्क 1001 टीफिन मरीजों के घरों तक पहुंचाये गये।
इस पूरे कार्यक्रम में टिफिन बनवाने से लेकर टिफिन वितरण तक पूर्ण जिम्मेदारी में हर्ष माहेश्वरी व कुसुम माहेश्वरी का सराहनीय योगदान रहा। नम्रता राठी, सुलोचना मंत्री, किरण लखोटिया, सीमा गगरानी, किरण लाहोटी का भी साथ रहा।
आर्थिक सहयोग मधु लद्दड़, प्रीती दिनेश काबरा, संजय मुंगड़, दिपेश भराणी, गायत्री बाहेती, ओपी सोडानी, सरोज सोमानी आदि का रहा।