News

समाज में पहली बार हुआ Maheshwari Premier League का आयोजन

उज्जैन। श्री महेश क्लब उज्जैन द्वारा माहेश्वरी युवाओं के लिए Maheshwari Premier League के नाम से एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रविवार, 23 मार्च 2025 को स्थानीय देवास रोड स्थित फन रन एरिना टर्फ पर किया गया। इसमें समाज की 8 टीमों ने भाग लिया।

टूर्नामेंट का शुभारंभ शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद बांगड़ ने किया। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि यह समाज के युवाओं को एकजुट करने और उनकी सहभागिता बढ़ाने का एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस टूर्नामेंट में उज्जैन माहेश्वरी समाज के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें शामिल हुईं, जिनमें महाकाल वॉरियर्स, ऋषिमुनि चैंपियंस, महाकाल सुपर स्टार्स, श्रीजी स्ट्राइकर्स, अवंतिका सुपर जॉइंट्स, माहेश्वरी ब्लास्टर्स, माहेश्वरी ग्रीन, माहेश्वरी सुपर किंग्स शामिल थीं। फाइनल मुकाबले में महाकाल वॉरियर्स ने माहेश्वरी सुपर किंग्स को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।


टूर्नामेंट के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति एवं युवा आइकॉन विष्णु जाजू थे। उन्होंने विजेता टीम और सभी आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि यह माहेश्वरी समाज उज्जैन के युवाओं का एक प्रशंसनीय प्रयास है, जिससे समाज में खेल, एकता और स्वस्थ समाज को बढ़ावा मिलेगा।

Maheshwari Premier League

आयोजन समिति के प्रमुख राकेश चितलांग्या एवं नितेश कांसट ने बताया कि यह माहेश्वरी समाज में इस प्रकार के टूर्नामेंट का पहला सफल प्रयास रहा और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए महेश क्लब प्रतिबद्ध रहेगा। इस आयोजन को लेकर समाज के युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला। कई गणमान्यजन भी खिलाड़ियों और आयोजकों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे। आयोजन समिति के सदस्य अभिनंदन सारडा, प्रवीण पलौड़, उत्सव चिचानी, महेश बसेर एवं मयंक परवाल ने समाज बंधुओं की उपस्थिति और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button