News
ज़रूरतमंदों को किया सिलाई मशीन का वितरण
माहेश्वरी समाज हैदराबाद, सिकंदराबाद के महिला विभाग द्वारा बेगम बाज़ार स्थित माहेश्वरी भवन में तीन ज़रूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया। अध्यक्ष शकुंतला नावंदर व मंत्री संतोष भंडारी ने बताया कि ज़रूरतमंद महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई मशीनो का वितरण किया जाता है। यह कार्य गत 5 वर्षों से हो रहा है।
इस कड़ी में लाहोटी परिवार (अंतापुर) द्वारा सौरभ लाहोटी की स्मृति में, नारायणलाल प्रेमलता बाहेती(महराजगंज) एवं सरस्वती बाई मूंधड़ा(मट्टी का सेर चार कमान) द्वारा तीन मशीने प्रदान करने में सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में पुष्पा बूब, मंजू लाहोटी, प्रीता मालपानी, सुशीला नावंदर, शोभा अट्टल, सावित्री दरक, सरस्वतीबाई मूंधड़ा, प्रेमलता बाहेती, निर्मला बंग, शेभादेवी लाहोटी, उषा राठी आदि मौजूद थीं।
Subscribe us on YouTube