News

श्री माहेश्वरी समाज संयोगितागंज द्वारा मानवता की सेवा

इंदौर। श्री माहेश्वरी समाज संयोगितागंज इंदौर द्वारा गत वर्ष 2020 में कारोना साहयता के रूप में लगभग 23 लाख रुपए के सेवा कार्य सम्पादित किए एवं उन सेवा कार्यों को अपने साथी नंदकिशोर अटल की स्मृति में समर्पित किया।

इस वर्ष 2021 में पुनः उत्पन्न हुई विकट परिस्थिति में टीम संयोगितागंज ने अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन के रूप में विभिन्न सेवा गतिविधियों में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में लगभग 9 लाख रुपए सेवा एवं साधनो पर खर्च किए एवं वर्तमान में भी सेवा कार्य जारी है।

संस्था अध्यक्ष मुकेश असावा एवं मंत्री केदार हेड़ा ने बताया कि कोरोना की द्वितीय लहर (2021) के समय माहेश्वरी समाज संयोगितागंज द्वारा मानव सेवा एवं समाज सेवा के लिए कोरोना वैक्सिनेशन कैंप लगाये तथा मेडिकल इक्विप्मेंट बैंक भी स्थापित की।


इंदौर शहर में मेडिकल सुविधा उच्च स्तर की होने से आसपास के शहर, नगर, कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र से माहेश्वरी बंधु ईलाज हेतु इंदौर आ रहे है, मरीज के साथ जो परिजन आते उनके आवास की समस्या के मद्देनजर रखते हुए माहेश्वरी समाज संयोगितागंज- इंदौर एवं श्री महेश सार्वजनिक ट्रस्ट द्वारा माहेश्वरी भवन नवलखा इंदौर पर निःशुल्क आवास एवम भोजन सुविधा की व्यवस्था संचालित की गई। कोरोना चिकित्सा हेतु आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।

कोरोना से पीड़ित जरूरतमंद 67 माहेश्वरी बंधुओं को कुल 230000/- की सहायता सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराई गई। इसी के साथ राशन वितरण सहयोग योजना तथा ध्यान प्रणायाम वेबिनार आदि के आयोजन के साथ मेडिक्लेम व आयुष्मान भारत योजना आदि का लाभ भी प्रदान किया।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button