News

Narayanlal Kalantri को माहेश्वरी भूषण गौरव पुरस्कार

नांदेड़। समाजसेवी नारायणलाल कलंत्री (Narayanlal Kalantri) को महाराष्ट्र माहेश्वरी सभा द्वारा महाराष्ट्र महेश भूषण गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्हें गत दिनों संभाजी नगर महाराष्ट्र में महाराष्ट्र तथा अखिल भारत के अनेक पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य एवं पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि श्री कलंत्री मधुर भाषी, सरल तथा सामाजिक कार्य में सदा तत्पर समाजसेवी हैं। आप महाराष्ट्र माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष हैं एवं अखिल भारत में अनेक संगठन में अपनी सेवाएं दे चुके हैं एवं लाइंस क्लब मे गत अनेक वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। महेश सेवा समिति के अध्यक्ष एवं माहेश्वरी प्रगति मंडल (माहेश्वरी भवन) के उपाध्यक्ष के रूप में भी सेवाएं दे रहे हैं, राजस्थानी एजुकेशन सोसाइटी की सभी संस्थाओं में भी कार्य करते रहे हैं। 20 वर्ष पूर्व आपने नांदेड़ में माहेश्वरी भवन के लिए अपनी स्वयं की जमीन दान स्वरूप दी। इस पुरस्कार प्राप्ति के समय नांदेड़ माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष गोवर्धन बियानी, सचिव गोविंद मूंदड़ा, ओमप्रकाश तापड़िया, नारायणदास बजाज, नवल झंवर, श्री डोडिया आदि कई गणमान्यजन उपस्थित थे।


Related Articles

Back to top button