Shri Mahesh Credit Society का अधिवेशन सम्पन्न
बूंदी। गत दिनों जैत सागर रोड स्थित श्री माहेश्वरी भवन में श्री महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (Mahesh Credit Society)का अष्टम वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। अ.भा. माहेश्वरी महासभा के पश्चिमांचल उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि सहकारिता का योगदान देश के विकास में अतुलनीय है। सहकारिता ने व्यक्ति को स्वाभिमान के साथ जीने की राह दिखाई हैं।
अधिवेशन का संचालन उपाध्यक्ष चतुर्भुज गुप्ता ने किया एवं वार्षिक प्रतिवेदन निदेशक मीनाक्षी काबरा ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण सोसायटी अध्यक्ष संजय लाठी ने दिया। अधिवेशन में केन्द्रीय एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा दसवीं एवं बाहरवी के चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, सनदी लेखाकारों, कम्पनी सचिव सहित उच्च शिक्षा क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
अधिवेशन में समाज की बेटियों व बहुओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। सोसायटी अध्यक्ष संजय लाठी, उपाध्यक्ष चतुर्भुज गुप्ता, सचिव नारायण मंडोवरा, कोषाध्यक्ष सोहनलाल बाहेती सहित संचालक मण्डल के सदस्य पुरुषोत्तम दास नुवाल, धर्मेन्द्र जैथलिया, रमेश माहेश्वरी, मीनाक्षी काबरा, नीलम हल्दिया, विशेष आमंत्रित सदस्य विनोद मंत्री व लक्ष्मी कांत माहेश्वरी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वर दयाल मंडोवरा ने मुख्य अतिथि श्री बिरला का उपरना पहनाकर स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व निदेशक मनीष मंत्री एवं धन्यवाद सचिव नारायण मंडोवरा ने ज्ञापित किया। इस अधिवेशन में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 18 लाख रुपए का बजट पास हुआ।