News
ओमप्रकाश लड्ढा बने शिक्षण संस्था अध्यक्ष
बेमेतरा। दाढी ग्राम के ख्यात दानवीर लड्ढा परिवार के बेटे ओमप्रकाश लड्ढा विदर्भ की सुविख्यात शैक्षणिक संस्था बिजलाल बियाणी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
इसके साथ ही श्री लड्ढा गौरक्षण संस्था कार्यकारिणी सदस्य, विदर्भ प्रादेशिक महेश कोष में अध्यक्ष, सुकुन में सलाहकार सदस्य, अखिल भारतीय माहेश्वरी संगठन मे अमरावती पूर्व झोन के पूर्वाध्यक्ष तथा संत गुलाबराव महाराज वेद विद्यालय के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। उल्लेखनीय है कि श्री लड्ढा तथा उनके परिवार का इस शिक्षण संस्था को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।