MaheshwariNews

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की श्री काबरा से सौजन्य भेंट

वड़ोदरा। गत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में औद्योगिक विकास हेतु भ्रमण पर आये। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के शीर्ष 9 उद्योगपतियों के प्रतिनिधि मंडल से भेंटकर औद्योगिक विकास पर चर्चा की। इस चर्चा के निष्कर्ष स्वरूप 500 करोड़ रुपये के निवेश पर भी उन्होंने हस्ताक्षर किये। इन 9 शीर्ष उद्योगपतियों के प्रतिनिधि मंडल में आर.आर. कॉबेल समूह के उद्यमी त्रिभुवन काबरा भी शामिल थे।

इस भेंट के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने व्यक्तिगत रूप से श्री काबरा से पारिवारिक मुद्दों पर भी चर्चा की। इसके अंतर्गत उन्होंने श्री काबरा के पिता बाबूजी रामेश्वरलाल काबरा की कुशल क्षेम भी पूछी तथा काबरा परिवार से जुड़ी अपनी पूर्व की स्मृतियों को भी ताजा किया। इस दौरान उन्होंने आर.आर. ग्रुप के प्रकल्प पार्किंग व्यवस्था पर भी चर्चा की।

श्री काबरा ने श्री माहेश्वरी टाईम्स से चर्चा में बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी से काबरा परिवार के बहुत पुराने रिश्ते हैं। वर्ष 1988 में जब वे आरएसएस के प्रचारक थे, तब उनके घर पर रुके थे। इसके पश्चात् जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय सोमनाथ के माहेश्वरी भवन के उद्घाटन अवसर पर राजश्री बिड़ला के साथ उनसे भी भेंट हुई थी।


Related Articles

Back to top button