News

रमेश बंग के हाथ फिर महेश बैंक की बागडोर

हैदराबाद। बहुप्रतिक्षित महेश बैंक के चुनाव परिणाम अंततः उच्च न्यायलय के कानूनी-दांवपेच, आरोप-प्रत्यारोप और हंगामे के बीच जारी कर दिए गए। इन चुनाव परिणाम में संस्थापक पैनल (रमेश बंग) ने 10 निदेशक पद और फाउंडर्स पैनल (भगवती देवी बलदेवा) ने 5 निदेशक पद हासिल किए।

रमेश बंग
रमेश बंग

जारी चुनाव परिणाम में संस्थापक पैनल के रमेश कुमार बंग (7812 मत), मुरली मनोहर पलोड़ (7273 मत), लक्ष्मीनारायण राठी (7195 मत), पुरुषोत्तमदास मांधना (7148 मत), गोविन्द नारायण राठी (7053 मत), रामप्रकाश भंडारी (6963 मत), बृजगोपाल असावा (6767 मत), पुष्पा बूब (6726 मत), बद्रीविशाल मूंदड़ा (6588 मत), प्रेम कुमार बजाज (6488 मत) ने जीत हासिल की।

इसी प्रकार फाउंडर्स पैनल की ओर से भगवती देवी बल्दवा (7575 मत), कैलाश नारायण भांगड़िया (7170 मत), अनिता सोनी (7021 मत), भगवन पंसारी(6736 मत) और अरुण कुमार भांगड़िया (6689 मत) ने सफलता हासिल की।


रमेश बंग

संस्थापक पैनल ने मनाया जश्न

चुनाव परिणाम जारी होते ही महेश बैंक के 15 निदेशक पदों में से 10 निदेशक पद हासिल करने के प्रति संस्थापक पैनल की ओर से गृह्कल्पा परिसर में जमकर जश्न मनाया गया। पैनल के निर्वाचित उम्मीदवारों का उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और बैंड-बाजे व आतिशबाजी के साथ रैली निकाली गई। गृह्कल्पा से निकली यह रैली बेगम बाज़ार जाकर समाप्त हुई।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button