News

संगीता चांडक की एलबम होगी रिलीज

भीलवाड़ा। माहेश्वरी सभा गुलाबबाग शाखा के सह-सचिव दिनेश बजाज एवं माहेश्वरी महिला मंडल की गुलाबबाग शाखाध्यक्ष संतोष बजाज की सुपुत्री व उभरती गायिका मुंबई निवासी संगीता चांडक ने गायन के क्षेत्र में अपना प्रतिष्ठित स्थान बनाया है। उनकी शादी राजस्थान के नोखा शहर निवासी जगदीश प्रसाद चांडक के पुत्र पंकज चांडक से हुई है।

संगीता चांडक

उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें गाने का शौक है। उनकी दो एलबम भक्ति गाने पर निकल रही है। जिसमे एक “सालासर बाबा अंजनी को लालो देव निरालो” पर है, जो देश विदेशों में धमाल मचा रही है।

श्री श्याम बाबा पर “ये खाटूवाला ये मुरलीवाला” निकलने वाली है, जिसकी शूटिंग व रिकॉर्डिंग का कार्य अंतिम चरण में है।

पहले एलबम के गाने की रिलीज के वीडियो की खबर जैसे ही गुलाबबाग शहर पहुँची, वैसे ही सभी जगह से उनके पीहर में बधाई देने के लिए समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों का तांता लग गया।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button